केन्द्रीय पत्रकार परिषद की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
निघासन-खीरी। केन्द्रीय पत्रकार परिषद की निघासन तहसील की कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों ने चयन कर दायित्व सौंपा और बधाई दी। रविवार को प्रीतम पुरवा रोड पर स्थित पत्रकार कार्यालय पर केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुवे आजाद के निर्देशन में पहुंचे केन्द्रीय पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सोनू पटेल, मोहम्मद इरफान गाजी, नसीरुद्दीन अंसारी शरीफ अंसारी सहित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से राजू गिरि को तहसील अध्यक्ष, संगठनमंत्री अभिषेक गुप्ता,उपाध्यक्ष अफजल अली, राजेश राजपूत, संदीप शाक्य, महासचिव दिवाकर त्रिपाठी, तहसील सचिव सतीश कुमार, सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, तहसील प्रभारी आंनद विनोद गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवशंकर शाक्य, संरक्षक शिवआसरे गुप्ता, श्रवण सिंह, उद्देश्य गिरि को नियुक्त किया और सभी को बधाई देते हुए पत्रकार हित के कार्य करने के लिए कहा कि पत्रकारो को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत और पहचान होती है।वही तहसील अध्यक्ष राजू गिरि ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाये और एकजुट रहे। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के निघासन तहसील उपाध्यक्ष अफजल अली ने बताया कि सभी पत्रकार साथियों के साथ कोई भी अत्याचार हो रहा है तो ओ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी पत्रकार साथी मिलकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए केन्द्रीय पत्रकार परिषद संगठन के पदाधिकारी चौबीस घंटा न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगा। इस दौरान तमाम क्रांतिकारी पत्रकार मौजूद रहे।