CPM SCHOOL
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन होने से खुशी का माहौल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील के ग्राम पंचायत भेड़ोंरी के ग्राम कुसाही बेलरायां के निवासी  दिनेश वर्मा के पुत्र लक्की वर्मा का चयन एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आपको बता दें निघासन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेड़ोंरी के ग्राम कुशाही बेलरायां निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा के पुत्र लक्की वर्मा का चयन एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। लक्की वर्मा के पिता दिनेश वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं और ठेकेदार भी है। और लक्की वर्मा की माता जी किरन वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। लक्की वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के स्कूल में हुई है और हाईस्कूल और बारहवीं की पढ़ाई सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलरायां से की है और स्नातक लखनऊ से करने के बाद बीआईटी मेसरा रांची झारखंड से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की है। लक्की वर्मा ने एसबीआई की परीक्षा दी थी जिसका का रिजल्ट जारी होने के बाद लक्की वर्मा पहले ही प्रयास में एसबीआई में आसिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हो गया है। जिससे पूरे परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है। लक्की वर्मा ने बताया कि हमारी सफलता के पीछे मेरे माता पिता की मेहनत और संघर्ष से ही हम इस मुकाम को हासिल किया है।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button