शराब बंदी को लेकर ग्रामीण महिलाएं पहुंची थाना

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़ । जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बैगिनडीह की महिलाएं शराबबंदी को लेकर लामबंद हो गई है। महिलाओं ने बरमकेला थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अजीत बेक को ज्ञापन दे गांव में शराब बंद के मांग की है । ग्रामीण महिला ने यह भी बताया कि – गांव में कुछ लोग शराब बना कर बिक्री कर रहे हैं। जिससे लोग शराब के आदि हो रहे हैं और घरेलू विवाद बढ़ते जा रहा हैं । महिलाओं ने यह भी कहा कि – क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बिक्री होने के कारण असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं । जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। ग्राम के लोग शराब पीते हैं व महिलाओं से मारपीट करते हैं। जिसको लेकर उन्होंने एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि – गांव में कच्ची और पक्की शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए। गांव के महिलाओं ने बरमकेला थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अजीत बेक को ज्ञापन देकर गांव में शराब बंद करने की मांग की है। थाना प्रभारी अजीत बेक ने महिलाओं को शत प्रतिशत शराब बंद करने का आश्वासन दिया है।