समग्र शिक्षा विभाग ने जिले को एक करोड़ 28 लाख दिया

ग्रामीण थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़ । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षक की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024 – 25 के लिए प्राप्त स्वीकृति के अनुसार सीआरसी अनुदान राशि के अंतर्गत मेंटेंनेस, टीएल मीटिंग, कंटीन्जेंसी ग्रांट जैसे कार्यों के लिए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को 1 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि जारी की है जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बताया कि – उक्त राशियों का खर्च सभी संकुलों में वर्ष भर किए गए व्यय कार्यों हेतु आबंटन जारी किए गए हैं । जिसे निम्न रूप से व्यय करें । मेंटनेश ग्रांट 20 हजार इस राशि का उपयोग संकुल भवन की साफ-सफाई हेतु करें यदि संकुल भवन न हो तो संकुल केंद्र स्कूल में साफ-सफाई हेतु उपयोग करें।
डीईओ पटेल ने बताया कि – टी एल एम ग्रांट 5 हजार इस राशि का उपयोग शैक्षिक समन्वयक सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण हेतु करें। मिटिंग टी ए 15 हजार इस राशि का उपयोग वर्ष भर में संकुल स्तर में किए बैठक व मुख्यालय से 8 किमी से अधिक दूरी की किए गए यात्रा व्यय करें । आकस्मिक व्यय 40 हजार इसका उपयोग मुख्य रुप से संकुल में रखे कम्प्यूटर या प्रिंटर आदि के रखरखाव अथवा क्रय करने हेतु करें। ध्यान रहे प्रत्येक संकुल में एक कम्प्यूटर चलित हालत में होना आवश्यक है।