प्राइमरी विद्यालय भूलनपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

अफ़ज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत भेडौरी के ग्राम भूलनपुर में स्थित प्राइमरी विद्यालय में जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यतिथि खंड विकास अधिकारी निघासन जयेश कुमार सिंह ने सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रवजलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी निघासन जयेश कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

आपको बता दें जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर में बनाए गए आदर्श खेल के मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हरबक्शाहपुरवा, लालापुर प्रथम, लालापुर द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय भेडौरी, लालापुर आदि के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेलों में दमखम दिखाया। कबड्डी, बैडमिंटन , व वॉलीबॉल में उच्च प्राथमिक विद्यालय भेडौरी के बच्चों ने प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय लालापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही प्राथमिक स्तर पर कबड्डी, दौड़, में प्राथमिक विद्यालय भूलनपुर, व द्वितीय स्थान हरबक्शाहपुरवा ने प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता बच्चों को ग्राम विकास अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सिंगाही मंडल के उपाध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव वर्मा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। पुरस्कार पाकर बच्चे खुश दिखाई दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत भेडौरी के प्रधान टीकाराम, अध्यापक आदर्श, सुधांशु, कपिल द्विवेदी,अमित कटियार, ब्रजेश कुमार, दिलीप कुमार, रवि तिवारी, खेल अध्यापक मयंक,गुरदयाल, गगन अग्रवाल, अजय, ग्राम रोजगार सेवक हरिशंकर वर्मा, शिवम वर्मा, पंचायत सहायक सोमराज चोधरी, ग्राम विकास अधिकारी आशिक खान , जगजीवन लाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।