कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
डॉ. शरद दीक्षित सहायक आचार्य,अर्थशास्त्र विभाग छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर ने बताया कि आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 8वाँ बजट पेश किया गया। यह बजट आर्थिक आयामो को गतिमान करने की दृश्टि को ध्यान में रखकर बनया गया। इस बजट का आकार लगभग इक्यावन लाख करोड़ रूपये है। प्रस्तुत बजट विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की भूमिका पर केन्द्रित है। प्रस्तुत बजट में विनिर्माण क्षेत्र पर अधिक ध्यान केन्द्रित है। इसमें स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार और कृषि क्षेत्र पर भी ध्यान दिया गया है। रोजगार सृजन हेतु एम०एस०एम०ई० सेक्टर पर विषेश ध्यान केन्द्रित है। राजकोषीय घाटे को कम करने का प्रयास सराहनीय है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सोशल सिक्यिोरिटी,जनआरोग्य योजना,ई-श्रम,गिग-श्रमिक,पी ०पी० मॉडल जल जीवन मिशन आदि योजनाओ पर भी बल दिया गया है। नवाचार शोध, निर्यात प्रोत्साहन आदि बढ़ते हुए भारत के समृद्धि के प्रतीक है। मध्यम वर्गीय कर-दाताओ हेतु यह बजट अत्यन्त खुशी का महौल लेकर आया है। सारांश में यह बजट देश के आर्थिक आयामो को गतिमान करने का एक प्रभावी प्रयास है।
Back to top button