सारंगढ़।प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी राज्य/जिला स्तरीय 36वां सड़क सुरक्षा माह /सप्ताह दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक जिले के सभी थानों/चौकीयों मे सड़क सुरक्षा माह जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों एवं वाहन चालकों को जागरूक किया गया, दिनांक 31.01.2025 को जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा हेलमेट पहनकर सारंगढ़ शहर में बाईक रैली निकाली गई। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 का समापन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्ट्रर श्री प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत बर्मन के गरियामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम मे मोना मॉडर्न स्कूल एवं सीपीएम कॉलेज सारंगढ के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।जिसमें सीपीएम कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिन्हे जिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
Back to top button