
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत 03 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
जिले में कुल 458 आवेदन लर्निंग लाईसेंस बनवाने हेतु प्राप्त हुये।
जिला बलरापमुर-रामानुगंज अंतर्गत प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन और मार्गदर्शन में ‘‘36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है।
जिसके तहत जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त अनुभाग मुख्यालयों में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर 03 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22/01/2025 से 24/01/2025 तक किया गया। 03 दिवसीय शिविर में लर्निंग लाईसेंस बनवाने कुल 458 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें से 125 लोगों का लर्निंग लाईसेंस मौके पर ही बना दिया गया तथा शेष आवेदनों का लर्निंग लाईसेंस जल्द से जल्द पुर्ण करने प्रक्रिया शुरू कर दि गई है।
03 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री यषवंत यदु एवं यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, द्वारा लर्निंग लाईसेंस बनवाने आए आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र/छात्राओं एवं आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुये लर्निंग लाईसेंस बनवाने प्रेरित किया गया। 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को लाईसेंस कि उपयोगिता बताते हुये उन्हे याताायत नियामों का पालन करने,दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधीत दस्तावेजों को पास रखने जानकारी दि गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी यषवंत यदु, यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन,यातायात एवं परिवहन विभाग के समस्त कार्मचारी सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं आम-जन उपस्थित रहे।
Advertisements