Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़धमतरी

सिहावा क्षेत्र का बेटा अविनाश यादव का सी आई एस एफ में हुआ चयन

धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट

कोसारिया यादव समाज नगरी सिहावा क्षेत्र जिला धमतरी के बेटे अविनाश यादव सीआईएसएफ में चयन होने पर यादव समाज ने ढेर सारी शुभकामनायें दिये,नगरी: ग्राम बिरगुड़ी निवासी मन्नू लाल यादव के  पोता अविनाश यादव/गोलू पिता रामसिंग यादव माता सुलोचना यादव का चयन सीआईएसएफ में हुआ।जिससे परिजनों एवं सामाजिक बंन्दुओ व ग्रामवासियों में खुशी की माहौल है।

Advertisements

यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डीके यादव एवं पदाधिकारी ने शुभकामनायें देते हुये काहा अविनाश यादव अपने  संघर्ष मे सफलता हासिल करके देश कि सेवा के लिये गौरवन्तित करके माता पिता के साथ यादव समाज जिला धमतरी का मान बढ़ाया है,समाज प्रमुख को जानकारी मिलने पर कोसारिया यादव समाज जिला धमतरी समाज प्रमुख ने शुभकामनायें दिये एवं संघर्ष करने कि जानकारी अविनाश के परिवार से लिया गया जिसमे जाने की तैयारी में जोरों से कर रहा था, मेहनत सफल होते ही परिवारजनों, दोस्तो में खुशी की लहर दौड़ आई। ट्रेनिंग में रवाना होने के पूर्व अविनाश यादव को फूल माला पहनाकर परिजनों व ग्रामवासियों एवं मित्र मंडलियों ने बाजे गाजे के साथ धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर में आशीर्वाद लिये ।


बता दें जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ह्रदय राम यादव जिला सचिव योगेश यादव,धमतरी जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डीके यादव,संगठन मंत्री जीवन यादव,सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष जयराम यादव, सचिव रामदयाल यादव,श्रवण यादव गोबर्धन यादव,सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव,अंकालू चंद्रभान यादव,शैलेन्द,धेनु, शेवक ,दानेस यादव,सुना राम,जसवंत  यादव,मन्नूलाल यादव,गणेश राम यादव कृष्ण यादव,बीरेंद्र यादव,बलदाऊ यादव ,प्रवीण यादव, हरीश यादव,हिमांशु यादव मन्नूलाल यादव,नरेश यादव,संतकुमार यादव,संजय यादव ,बसंत यादव,सविता यादव,संजय यादव,अमृत यादव ने शुभकामनायें प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button