अंबिकापुरछत्तीसगढ़

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट

Advertisements


वनोपज संग्रहण बढ़ाने लघु वनोपजों का चिन्हांकन, वन क्षेत्र अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई

Advertisements

मैनपाट सहित अन्य क्षेत्रों में इको टूरिज्म विकसित करने कार्ययोजना के निर्देश

अम्बिकापुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास , सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप बुधवार को सरगुजा जिला प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने वन विभाग की संभाग स्तरीय बैठक लेकर विभाग के कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में सांसद श्री चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री श्रीनिवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव श्री प्रेम कुमार, सीसीएफ सरगुजा श्री माथेश्वरन, श्री के आर बड़ाइक सहित सरगुजा वृत्त के समस्त डीएफओ एवं एसडीओ उपस्थित रहे।


संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा वर्तमान में 67 लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अब भी कई ऐसे वनोपज हैं, जिनका संग्रहण वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा किया जाता है, ऐसे लघु वनोपजों का भी चिन्हांकन करें, जिससे वनांचलों में रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के साथ वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक आजीविका मूलक कार्यों से जोड़ने की बात कही। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने मैनपाट में इको टूरिज्म को विकसित किए जाने कार्ययोजना बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही संभाग के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी संभावनाओं पर काम किए जाने की बात कही। उन्होंने सरगुजा वन वृत अंतर्गत स्वीकृत खदानों की जानकारी ली और इन खदानों की संचालक संस्थाओं द्वारा सीएसआर गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे आसपास के गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं, रोजगार आदि में प्राथमिकता से मदद मिले। उन्होंने अवैध वन कटाई और लकड़ी तस्करी पर सख्ती से नजर रखने और कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण को प्रभावी तौर पर रोकने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें और ग्रामीणों को भी वनों के विकास हेतु सहभागी बनाएं। सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने बैठक में हाथी प्रभावित लोगों के शीघ्र मुआवजा और प्रभावित क्षेत्रों में विद्युतीकरण की बात कही। जिसपर मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री कश्यप ने सरगुजा वन वृत की संक्षिप्त जानकारी ली। जिसमें बैठक में बताया गया कि लगातार ग्राम सभाओं में ग्रामीणों में जागरूकता और पूर्व तैयारी का परिणाम है कि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में वन क्षेत्रों में अग्नि घटनाओं में 60 प्रतिशत तक कमी आई है। मंत्री श्री कश्यप ने इस पर कहा कि ग्रामीणों को इस दिशा में जागरूक करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। बैठक में सीसीएफ सरगुजा ने वनवृत्त अंतर्गत वृक्षारोपण, कार्य वृत्तवार जानकारी, विभाग में मानव संसाधन की उपलब्धता, किसान वृक्ष मित्र योजना की प्रगति, महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को पौधा वितरण, वनाधिकार पत्रक वितरण, ई ऑक्शन, हाथी प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों, जनहानि एवं फसल हानि के प्रकरण एवं मुआवजा वितरण, संजीवनी विक्रय केंद्रों के माध्यम से वन धन केंद्रों में समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री की जानकारी साझा की गई।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button