उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
वन कर्मियों ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध खैर की लकड़ी जिससे वन माफियाओं में मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के वन रेंज धौरहरा वन क्षेत्र के मोटेबाबा गांव के एक गांव में मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा ने गुरुवार आधी रात को छापा मारकर एक घर से प्रतिबंधित प्रजाति की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। विभाग की छापामार कार्यवाही से लकड़कट्टो में हड़कंप मचा है।वन तस्करों पर कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। धौरहरा वन क्षेत्र के गांव मोटेबाबा से मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा नृपेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर डी पी सिंह,वन दरोगा आर के सिंह,वन रक्षक अंबुज मिश्रा, वाचर कन्हैया तिवारी,हरनाम ने रात करीब बारह बजे छापा मारकर प्रतिबंधित प्रजाति की खैर लकड़ी के करीब अठाईस बोटे गांव निवासी दुजई राज के घर से बरामद किया।वन विभाग कार्यवाही में जुटा हुआ है।
Advertisements
Advertisements