
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
बलरामपुर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील की उपस्थिति में तातापानी परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के संबंध में दायित्व दिए गए। कलेक्टर कहा कि जिला मुख्यालय बलरामपुर में “गणतंत्र दिवस” समारोह 2025 के गरिमामय आयोजन के लिए सभी अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने “गणतंत्र दिवस” को जिला मुख्यालय में हर्षोल्लास एवं गरिमामयी मनाने के लिए सौंपे गये कार्य एवं दायित्व के अनुसार शामियाना, टेंट, माइक, बैठक व्यवस्था, बांस-बल्ली की व्यवस्था, साज-सज्जा, प्रभात फेरी, ध्वजारोहण संबंधी व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सफाई व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व एंबुलेंस व्यवस्था, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
Advertisements