विधायक ने भीषण ठंड को देखते हुए दो पंचायतो में एक सौ पचास कंबल वितरण किए

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के विधान सभा निघासन के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने अपनी विधान सभा निघासन में भीषण ठंड को देखते हुए दो पंचायतो में एक सौ पचास कम्बल वितरण किए कंबल पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक ने गायत्री मंदिर में लगे आरओ का भी उद्घाटन किया। बता दें निघासन विधान सभा के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा निघासन पहुँचकर गायत्री शक्ति पीठ मंदिर पर लगे आरो का उद्घाटन कर साथ ही नर्मदेश्वर शंकर भगवान मंदिर बम्हनपुर पहुँचकर शिव भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया । पंचायत खैरहना व गंगाबहेड़ पंचायत के लोगो को गांव पृथ्वीपुरवा में विधायक पटेल शशांक वर्मा ,एस डी एम राजीव निगम और साथ ही में राजस्व निरक्षक. चेतराम राणा व लेखपाल अभिषेक राठौर व लेखपाल अनुज कश्यप व लेखपाल लावण्य गंवार भी मौजूद रहे और ग्राम पंचायत गंगा बहेड़ ग्राम प्रधान पति रोशन लाल गौतम, गुड्डू रामपुर व ग्राम पंचायत खैरहना के प्रधान प्रतिनिधि पंकज मौर्या के द्वारा एक सौ पचास कम्बल वित्तरण किए गए साथ ही विधायक द्वारा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान गांव व क्षेत्र के लोग काफी संख्या में मौजूद रहें। गांव के लोगों ने इस भीषण ठंड में कंबल पाकर खुश दिखे।