ढखेरवा चौकी प्रभारी संदीप यादव ने चोरी के तीन हज़ार रुपए के साथ एक चोर को धर दबोचा

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढखेरवा चौकी के तेजतर्रार चौकी प्रभारी संदीप यादव ने एक चोर को तीन हज़ार रुपए सहित धर दबोचते हुए जिला कारागार लखीमपुर भेज दिया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत निराला तिवारी थाना पढुआ खीरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए चोरी के बरामद तीन हज़ार रुपए के साथ एक नफर अभियुक्त वसीम पुत्र खलील निवासी ग्राम धर्मशाला नं09 थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना पढुआ पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। नाम पता अभियुक्त। वसीम पुत्र खलील निवासी ग्राम धर्मशाला नं09 थाना मैलानी जनपद खीरी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण। एसआई संदीप कुमार यादव ढखेरवा चौकी प्रभारी थाना पढुआ जनपद खीरी। हे0का0 अनिल कुमार थाना पढुआ जनपद खीरी। का0 प्रेमकिशोर थाना पढुआ जनपद खीरी।