पीआरवी 2866 थाना मैलानी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया से पूना जा रही 2/1/2025 को एक बस को अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटते देख कर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुँचाने के सराहनीय कार्य हेतु यूपी एक सौ बारह मुख्यालय द्वारा पीआरवी 2866 थाना मैलानी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बता दें दिनांक 2/1/2025 की रात्रि को थाना मैलानी क्षेत्र में एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर जाते समय पीआरवी 2866 पीआरवी कर्मियों सब कमांडर होतम सिंह पायलट लालाराम ने पलिया से पूना जा रही एक बस को अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटते देखा। पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे जहाँ दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लगभग बीस यात्री घायल हो गए थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना का फील्ड इवेन्ट बनवाते हुए सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकालकर पीआरवी वाहन एवं एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुँचाते हुए घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना व घायलों के परिजनों को दी गई तथा दुर्घटनाग्रस्त बस में यात्रा कर रहे अन्य व्यक्तियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की थी। उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु यूपी एक सौ बारह मुख्यालय द्वारा पीआरवी 2866 थाना मैलानी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है।