नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक यही बेबस मां

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बेबस मां अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर दर दर भटक रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इसको लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक खीरी थाना क्षेत्र के चिमनी गांव निवासी स्वर्गीय जसवन्त की पत्नी सुमन देवी ने खीरी पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी 14 साल की बेटी के साथ मध्यप्रदेश में मजदूरी करने के लिए गई थी। जहां कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी युवक राजा पुत्र पप्पू नाऊ से जान पहचान हो गई। इसी बीच राजा नामक युवक बीती 29 दिसंबर को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। बेटी के गायब होने पर उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसे बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी बेटी को राजा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। यह जानकारी होने पर वह लखीमपुर वापस लौटी तथा खीरी थाने पर पुलिस को आरोपी राजा के खिलाफ नामजद तहरीर दी। लेकिन खीरी पुलिस ने पीड़ित मां की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके चलते पीड़ित बेबस मां ने खीरी पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित मां का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग व मासूम है। आरोपी युवक राजा उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है। अगर पुलिस ने उसे जल्द बरामद नहीं किया तो उसकी बेटी के साथ अप्रिय घटना घट सकती है।