एसपी खीरी ने नव वर्ष के दृष्टिगत सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा नव वर्ष के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर पैदल गस्त व सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया। आपको बता दें मंगलवार को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी सहित भारी पुलिस बल के साथ आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया। साथ ही एसपी खीरी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर पैदल गस्त व सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया, जिससे विजिविलिटी बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये जिससे नागरिको को सुरक्षापूर्ण माहौल प्रदान किया जा सके। साथ ही पुलिस बल को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए।।