छत्तीसगढ़रायगढ़

संस्कार ने डीके स्पोर्टिंग क्लब को सुपर ओवर में हराकर जीता फ़ाइनल मैच…


आज का फाइनल मैच हाई स्कूल मैदान सरिया में संस्कार क्रिकेट अकादमी तथा डीके स्पोर्टिंग क्लब के बीच में खेला गया जिसमें संस्कार क्रिकेट अकादमी रायगढ़ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया तथा डीके स्पोर्टिंग क्लब को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया संस्कार क्रिकेट अकादमी पहले बैटिंग करते हुए निश्चित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 153 रन ही बना पाई भावेश ने 41 रनों की शानदार पारी खेली तथा डीके स्पोर्टिंग क्लब के सीबू ने तीन विकेट जबकि दीपेश ने दो विकेट लिए संस्कार के 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए

Advertisements

डीके स्पोर्टिंग इलेवन का शुरुआत अच्छा रहा 56 रनों का ओपन साझेदारी रहा लेकिन संस्कार क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी के बदौलत डीके स्पोर्टिंग क्लब 153 रनो पर ऑल आउट हो गई संस्कार क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज निखिल के चार विकेट तथा तुषार के दो विकेट के बदौलत संस्कार क्रिकेट टीम मैच को ट्राई करने में सफल रही डीके स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी दीपेश ने 69 रनो की शानदार पारी खेली इस टाई मैच का परिणाम सुपर ओवर में आया जहां डीके स्पोर्टिंग क्लब सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 रन ही बना पायी संस्कार क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज फैजान की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत दो रन ही बना पाए और तीन रनों का लक्ष्य संस्कार क्रिकेट अकादमी को दिया संस्कार क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज भावेश और अंकित ने आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह फ़ाइनल मैच संस्कार क्रिकेट अकादमी ने अपने नाम कर लिया

Advertisements

इस मैच के मैन ऑफ द मैच भावेश संस्कार क्रिकेट अकादमी के रहेइस टूर्नामेंट के विजेता संस्कार क्रिकेट क्लब रायगढ़ रहा जिन्हें 31 हजार और आकर्षक कप से नवाजा गया तथा उपविजेता टीम डीके स्पोर्टिंग क्लब को 21 हजार और आकर्षक कप से सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द सीरीज डीके स्पोर्टिंग क्लब के दीपेश को स्वर्गीय मंगल प्रसाद प्रधान के स्मृति में ललित प्रधान के द्वारा रेंजर साइकिल पुरस्कार में दिया गया बेस्ट बॉलर संस्कार क्रिकेट अकादमी के निखिल पटेल रहे तथा बेस्ट बैट्समैन संस्कार के भावेश रहे

जबकि बेस्ट फील्डर डीके स्पोर्टिंग क्लब के मुकुल को दिया गया बेस्ट ऑल राउंडर डीके स्पोर्टिंग क्लब के अभिषेक को दिया गया टूर्नामेंट में बेस्ट कार्यकर्ता नीरज रहे जिन्हें स्वर्गीय कैलाश अग्रवाल की स्मृति में रेंजर साइकिल पुरस्कृत किया गया बेस्ट अंपायर संतोष मराठा प्रवीण शराफ मोटू बंसल अरुण शराफ रहे बेस्ट कमेंटेटर सुनील शर्मा विजय प्रधान बेस्ट स्कोर आकाश नायक प्रतीक प्रधानइस क्रिकेट प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में होटल ग्रैंड ट्रिनिटी के संचालक सरंजीत सलूजा नरेश चौहान जिला नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपाध्यक्ष अरुण शराप नेमचंद्र अग्रवाल संजू अग्रवाल संजीता शर्मा जीवर्धन प्रधान हरी नारायण साहू नरेश प्रधान रंजू गुरु उपस्थित रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button