Ad
Blog

गन्ने से भरा ट्रक और ओवरलोड ईंट भरी ट्रॉली, एक टैक्सी सहित पांच ऑटो वाहनों को किया सीज

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निघासन में मंगलवार को एआरटीओ डॉक्टर कौशलेन्द्र यादव ने निघासन कस्बे में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने लिए चेकिंग अभियान चलाया जिससे कई गाडियों को सीज करते हुए बडी कार्रवाई की है। एआरटीओ ने क्षमता से अधिक गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रक और ओवरलोड ईंट भरी ट्रॉली, एक टैक्सी सहित पांच ऑटो वाहनों को सीज करते हुए निघासन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बता दें निघासन ढखेरवा मार्ग पर एआरटीओ ने बगैर परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों की चेकिंग की। सीज किए गए वाहनों में एक ट्रक था जो क्षमता से अधिक गन्ना लेकर जा रहा था, और एक ट्रैक्टर ट्रॉली थी जिसमें ओवरलोड ईंटें भरी जा रही थीं। इसके साथ ही, एक टैक्सी और पांच ऑटो को भी सीज किया गया। इस दौरान एआरटीओ ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है। एआरटीओ डॉक्टर कौशलेन्द्र यादव ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरलोडिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा, एआरटीओ ने एक टैक्सी को भी सीज किया, जिसका पंजीकरण नंबर UP32GN0824 टैक्सी चंद्रमनी यादव के नाम पर पंजीकृत थी, और यह बिना परमिट के सड़कों पर चल रही थी। सीज हुए वाहनों को निघासन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। निघासन में एआरटीओ डॉक्टर कौशलेन्द्र यादव की इस कार्यवाई से डग्गामार वाहनों चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।

Advertisements
Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button