उत्तर प्रदेश

UP NEWS//अधिवक्ता से छब्बीस लाख रूपया फिरौती मांगने व न देने पर उसकी पत्नी व पुत्री तथा उसकी हत्या करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक अधिवक्ता से छब्बीस लाख रूपया फिरौती मांगने, न देने पर उसकी पत्नी व पुत्री तथा उसकी हत्या करने की धमकी देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा तीनों अपराधियों पर सदर कोतवाली स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0906/2024 धारा 308(5)/351(4)/352 बीएनएस में वाछिंत अपराधी अनिल राज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम रुकनापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर,  ध्रुव मौर्या पुत्र नरेन्द्र मौर्या निवासी ग्राम भूलनपुर थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी व अनुराग मौर्य पुत्र विशम्भर मौर्या निवासी ग्राम भूलनपुर थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी ये तीनों नफर अभियुक्तगणों को लखीमपुर सीतापुर रोङ पर जल निगम के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्या है पूरा मामला दिनांक 27.11.2024 को वादी मुकदमा अधिवक्ता विपुल मिश्रा द्वारा थाना स्थानीय पर आकर सूचना दिया कि उसके खुद के मोबाइल नम्बर 9415525388 पर मोबाइल नंम्बर 9044833081 से वाट्सएप्प चैटिंग के माध्यम से छब्बीस लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही है नही देने पर उसे, उसकी पत्नी व उसकी पुत्री की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। तथा वाट्सएप्प मैसेन्जर के माध्यम अमुक व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा को फोन काँल करके छब्बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगते हुये हत्या करने की धमकी दी जा रही है। यहाँ तक की दिनांक 26.11.2024 को वादी मुकदमा के चैम्बर में सीट पर एक धमकी भरा पत्र व उसकी पुत्री का फोटो क्रास किया हुआ डाला गया है इसकी सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये निरीक्षक अपराध श्री हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी व टीम द्वारा मोबाइल नम्बर 9044833081 का विवरण जरिये सर्विलांस प्राप्त किया गया। जिसके आधार पर ज्ञात हुआ कि तीनों अभियुक्तगणों द्वारा उक्त मोबाइल नम्बर छल से प्राप्त कर मल्टीमीडिया मोबाइल में ओटीपी के जरिये वाट्सएप्प इंस्टाल कर एक्टीवेट कर वाट्सएप्प मैसेन्जर अभियुक्त ध्रुव मौर्या द्वारा बात करके धमकी देकर छब्बीस लाख रूपया का रंगदारी मांगी गयी। जिसमें तीनों अभियुक्तगणों द्वारा आपस में साठगांठ किया कि वादी मुकदमा से प्राप्त छब्बीस लाख रूपया में चार लाख रूपया ध्रुव मौर्या व चार लाख रूपया अनिल राज तथा अट्ठारह लाख अनुराग मौर्या आपस में बांट लेगें कि यह सभी रंगदारी लेने के फिराक में आज दिनांक 27.11.2024 जल निगम सीतापुर रोङ के पास खङे थे कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इन लोगो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button