शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुर जिले के कुनकुरी में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना और उन्हें वन उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। यह कार्यशाला “हमारा वन धन विकास केंद्र एवं सामूहिक कार्य योजना” के तहत झरिया यादव भवन में आयोजित की गई।
कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनों उपज सहकारी संघ और फाउंडेशन ऑफ इकोलॉजी सिक्योरिटी के सहयोग से 38 महिला और पुरुषों को 70 प्रकार के वन उपज जैसे हरा बेहरा, करंज, चिरौंजी, महुआ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही वन उत्पादों की सुरक्षा, संरक्षण और उनके मूल्य के बारे में भी महिला समूहों को बताया गया, ताकि वे जसपुर क्षेत्र में उत्पादित वन उपज को समर्थन मूल्य पर बेच और खरीद सकें।
कार्यशाला की अध्यक्षता सोफिया खातून ने की, जबकि मंजू नायक, चंद्रकला पैंकरा, संतोषी सिदार, यशोदा बाई और भक्ति कुलदीप समेत 38 महिला प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने कहा कि वे इस ज्ञान को उपयोग में लाकर अपने आप को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से उद्यमी बनने की दिशा में काम करेंगी।
Back to top button