छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

ई केवाईसी में सारंगढ़ जिला तीसरे स्थान पर

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा टीएल बैठक में ई केवाईसी को लेकर खाद्य विभाग को निर्देशित किया था कि – जल्द से जल्द समस्त राशन उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी करवाया जाए । इसी कड़ी में जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के द्वारा अपने समस्त खाद्य निरीक्षकों को इस विषय पर अवगत कराते हुए कहा कि – ईकेवाईसी की स्थिति कमजोर है,सभी सार्वजनिक राशन दुकानों को इतला करते हुए ईकेवाईसी की स्थिति को सुदृढ़ बनाने की पहल करें । जिला खाद्य अधिकारी श्री सिंह के प्रयास से जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ आज पूरे प्रदेश में तीसरे मुकाम पर है । जिला में ई केवाईसी की स्थिति सारंगढ़ 92 % , बरमकेला 91% से अधिक वहीं बिलाईगढ़ 90% से अधिक है । जिले में बरमकेला की स्थिति बेहद अच्छी है , वहां ई केवाईसी 100% को पार कर गया है , वहीं दूसरे स्थान पर बिलाईगढ़ की स्थिति है जो 94% पार कर चुकी है ।‌सारंगढ़ , सरिया व भटगांव के खाद्य निरीक्षकों को नवंबर में काफी मेहनत करनी होगी जिससे यहां की भी स्थिति शत प्रतिशत हो सकें ।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button