शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर के छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।


विकास सोनी मैहर जिला ब्यूरो चीफ
सतना संसदीय क्षेत्र के मैहर विधान सभा में मतदान जागरूकता रैली मैहर के विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आगामी चुनाव में निस्वार्थ भाव से मतदान करने की शपथ ली गई साथ ही अपील की गई की एक जागरूक मतदाता बने और संकल्प ले की चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के छात्रों का संदेश है की बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, मताधिकार आपकी ताकत है और नैतिक मतदान आपकी जिम्मेदारी। राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर रोहित साहू ने बताया की महाविद्यालय में इस माह में प्रतिदिन वृक्षारोपण तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं डॉ. गूंजा पवार साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना Nss के वॉलिंटियर रोहित साहू, शिवम् विश्वकर्मा रोहित तिवारी ,विपिन पाल, रुचि शुक्ला, मधु पटेल, हेमा पाल, सरिता साहू, ज्योत्स्ना साहू सहित अन्य सभी स्वयंसेवक द्वारा वृक्षारोपण साफ सफाई , मतदान जागरूकता का कार्य किया
बनो देश के भाग विधाता अब जागो प्यारे मतदाता
घर-घर संदेश दो वोट दो वोट दो
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो