Advertisement Carousel
राज्य

लुधियाना: कोतवाली इलाके में सनसनीखेज घटना, व्यापारियों में दहशत का माहौल

Ad

लुधियाना 
थाना कोतवाली इलाके में लुटेरों व चोरों का आतंक चरम सीमा पर है। बीते 15 दिन में चोरी ओर लूट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है । जबकि कमिश्नरेट पुलिस एक भी वारदात को हल करने में असक्षम दिखाई दे रही है। निरंतर घटित हो रही वारदातों की कड़ी में मंगलवार तड़के घंटा घर के निकट अज्ञात चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़े ओर 2 दुकानों से चोर 5.06 लाख रुपए कैश ओर 10 हजार रुपए के गारमेंटस चोरी कर ले गए। जबकि घंटाघर इलाके में ही स्थित सुख सागर होटल के निकट गली की नुक्कड़ के बाहर एक शिमला के व्यापारी से लुटेरे 45 हजार रुपए लुट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। 

Advertisements

विशाल अरोड़ा आप्टीकल के मालिक विशाल ने बताया कि उसकी घंटा घर बत्रा मार्केट में चश्मों की 2 दुकानें है। सुबह उसे उन्हें मार्केट के एक दुकानदार ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है ओर ताले टूटे हुए है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के भीतर गल्ले में पड़े 5 लाख रुपए चोरी हुए है जबकि दूसरी दुकान के गल्ले में कैश नही था। वहीं साई मेगा मार्ट के मालिक शिव बिन्द्रा ने बताया उसकी गारमेंट शॅाप है। चोर उसकी दुकान के गल्ले में पड़े करीब 6 हजार रुपए ओर 10 हजार की कीमत के गारमेंटस चोरी कर ले गए।
 
वही अन्य दुकानों के चोरों ने ताले तोड़े हुए परंतु उन दुकानों के गल्ले में कैश न होने के कारण दुकानदार का माली नुकसान होने से टल गया।  थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। महानगर में लगे सेफ सिटी कैमरों के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शिमला के किसी व्यापारी से लुट की घटना की उन्हें अभी तक लिखित शिकायत नही मिली है। उन्होंने इलाके के दुकानदारों से अपील की है कि दुकानों में कैमरों का चालू हालत में रखे। रात का परिसर बंद करने के बाद भी कैमरे चालू कंडीशन में हो तो बेहतर होगा। 

Advertisements

प्रभारी के अनुसार इलाके में जितनी भी चोरी की वारदाते हई है, उनमें अधिकातर जिन परिसरों में चोरी हुई है वहां रात को बिजली की सप्लाई बंद कर देने के कारण कैमरे बंद पड़े थे। चोर इन बातों को अधिकतर फायदा उठाते है और चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

एक भी वारदात नही हुई हल
बीते 15 दिनों में कोतवाली इलाके पिंडी गली, गिरजाघर चौंक, साबुन बाजार, अकालगढ़ मार्किट,भदौड़ हाऊस आदि क्षेत्र में चोरी ओर छीना झपटी की कई वारदाते घटित हो चुकी है ,परतु हैरानीजनक बात यह है कि 15 से अधिक वारदातें घटित होने के बावजूद पुलिस एक भी वारदात को हल नही कर पाई है। अगर कमिश्नरेट पुलिस की बात करें तो उल्टा पुलिस पीड़ित दुकानदारों को ही कसूरवार ठहरा रही है । पुलिस दुकानदारों से ही कह रही है कि उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नही किए है जिस कारण बदमाश चोर उचक्के वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस के कहने का तात्पर्य है कि इलाके के सभी दुकानदार अपने दुकानों के भीतर सीसीटीवी कैमरे दिन ओर रात चालू हालत में रखें। इलाके मे इतनी वारदातों के घटित होने के कारण स्पष्ट दिखाई दे रहा कि चोर उचक्को के लिए के फिलहाल कोतवाली इलाका सॉप्ट टारेगट बना हुआ है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button