firstchhattisgarhnews

Advertisements

बाढ़ आपदा राहत के लिए कंट्रोल रूम और नियंत्रण अधिकारियों से संपर्क करें

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

बाढ़ आपदा राहत के लिए कंट्रोल रूम और नियंत्रण अधिकारियों से संपर्क करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने महानदी में बढ़ते हुए जलभराव से संभावित बाढ़ आपदा को दृष्टिगत रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बाढ़ आपदा राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया है, जिसका दूरभाष नंबर 07768-299016 है। जिला कलेक्टर कार्यालय में तैनात नगर सैनिकों का मोबाइल नंबर 8827148855, 9340761945, 8269710100, 6264898835 है। इसी प्रकार जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर को बाढ़ आपदा राहत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8839256389 है और शाखा का ईमेल rahat.sarangarh@gmail.com(राहत डॉट सारंगढ़ एट जीमेल डॉट कॉम) है।

एसडीएम और तहसीलदार होंगे स्थानीय नियंत्रण अधिकारी

अनुविभागीय और तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के नियंत्रण अधिकारी होंगे। इसके अनुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-233706 है। प्रभारी अधिकारी एसडीएम अनिकेत साहू का मोबाइल नंबर 9893686864 है। इसी प्रकार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ के प्रभारी अधिकारी एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी का मोबाइल नंबर 7987283205 है। सरिया तहसील के बाढ़ नियंत्रण रूम का फोन नंबर 07768-265041 और नियंत्रण अधिकारी तहसीलदार कोमल साहू का मोबाइल नंबर 8817131042 है। सारंगढ़ तहसील के लिए मनीष सूर्यवंशी 87708 83650, बरमकेला तहसील के लिए पूनम तिवारी 9516060714, बिलाईगढ़ तहसील के लिए देवराज सिदार 8817059171, भटगांव उप-तहसील के लिए नीलिमा अग्रवाल 83193 02665, उप तहसील सरसींवा के लिए रूपाली मेश्राम 6260520007 और उप-तहसील कोसीर के लिए आयुष तिवारी 9617296226 जारी किया गया है।

Share this Article
Leave a comment