कोसीरछत्तीसगढ़बरमकेलाबिलाईगढ़भटगांवरायगढ़सरसीवांसरियासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

घर आए हैं गणपति घर -आँगन में खुशी और उत्सव है …

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट
सारंगढ़। श्री गणेश उत्सव भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक है। यह पर्व न केवल भक्ति का अवसर है बल्कि सामाजिक समरसता ,कला और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने वाला एक सांस्कृतिक उत्सव है पूरे भारत वर्ष में यह उत्सव के रूप में 10 दिन तक मनाया जाता है।

Advertisements
Advertisements

रायगढ़ जिला की चक्रदार समारोह की भारत वर्ष ही नहीं विदेश में भी चर्चा है। शहर से गांव तक गणेश चतुर्थी को मनाने की परम्परा 19वीं शताब्दी में बालगंगाधर तिलक ने इसे यज्ञ के रूप में मनाने की शुरुवात की थी महाराष्ट्र से लेकर यह आज घर आँगन तक पहुंच गई है । यह पर्व लोगों को एक सूत्र में जोड़ती है।

Advertisements

कोसीर गांव के चौक -चौराहे के साथ साथ घर घर इन दिनों श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना किया गया है । घर आए हैं गणपति लोगों में परिवार में उत्साह है । पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा पाठ आरती हो रही है लोग अपने अपने घर में श्री गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button