CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़राजनांदगांव

स्काउट्स-गाइड्स द्वारा ग्रीष्मकालीन पियाऊ घर सेवा कार्य का हुआ शुभारंभ

13229/ 56

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Advertisements

राजनांदगांव भारत स्काउट्स एवं गाडड्स छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में एवं त्रिशंख मण्डल ब्राम्हण पारा, श्री संदीप पुरोहित के सहयोग से जिला मुख्यालय राजनांदगांव के महावीर चौक नगर पालिका निगम के सामने व ठाकुर प्यारे लाल चौक तथा श्री रिशु महराज, सेन्दरी शाला परिवार डोंगरगढ़ के सहयोग से डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेंंदरी में 9 अप्रैल से 9 मई तक ग्रीष्मकालीन पियाऊ घर सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स व गाइडस श्री राजेन्द्र गोलछा, जिला अध्यक्ष श्री उमेश हथेल, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खंडेलवाल, आजीवन सदस्य श्री संतोष खंडेलवाल, श्री संदीप पुरोहित उपस्थित थे।

Advertisements

जिला मुख्यालय में जिला एवं विकासखंड राजनांदगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, शासकीय हाई स्कूल पनेका, ठाकुर प्यारे लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरडुवा, डॉ. अम्बेडकर ओपर रोवर क्रू डोंगरगढ़ एवं सरोजनी रेंजर टीम के स्काउट रोवर गाइड रेंजर ने सेवा कार्य किया। इस कार्य में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मूयख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती भारती रजक, जिला सचिव श्री देवेन्द्र अम्बादे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री मन्नूलाल साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्री राखी रामटेके, विकासखंड राजनांदगांव सचिव श्री डीडी साहू, श्री राजाराम देवांगन, श्री हेमन्त देशमुख, श्री नीरेन्द्र नीलम साहू, श्रीमती सोमीन साहू की सक्रिय सहभागिता रही।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button