छत्तीसगढ़राजनांदगांव

‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामला में होलोग्राम/स्टीकर/ढक्कन सम्पलाई चेन का एक  आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Advertisements

मामले में संलिप्त 13 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मनोज तिड़के को कमीशन पर कराता था होलोग्राम, स्टीकर एवं ढक्कन उपलब्ध।
मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के घर से नोट गिनने का मशीन किया गया जप्त
छ0ग0 मेें शराब उपलब्ध कराने वाले इंदौर के दशरथ मीणा को राजनांदगंाव पुलिस की मदद से जगदलपुर पुलिस किया गिरफ्तार
होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन व शराब सप्लाई करने वालों की लिंक का, की जा रही है बारीकी से जांच।

Advertisements
Advertisements


       
                  दिनांक- 29.03.2025 को थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27,32670/-रू को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। उक्त मामला में पूर्व में फार्म हाउस मालिक सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें से 11 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम उर्फ सोनू एवं नंदकिशोर उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर पुछताछ कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता तलाश कर लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।
            प्रकरण में आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम को होलोग्राम/स्टीकर/ढक्कन उपलब्ध कराने वाले आरोपी मनोज जसाराम तिड़के पिता जसाराम तिड़के उम्र- 42 साल निवासी न्यू0 लक्ष्मी नगर गोंदिया थाना राम नगर, जिला गोंदिया महा0 को दिनांक- 07.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। आरोपी मनोज तिड़के को गिरफ्तारी के दौरान पुछताछ करने पर नागपुर निवासी चंदन ममतानी द्वारा नकली स्टीकर एवं होलोग्राम उपलब्ध कराता था। आरोपी चंदन ममतानी पिता कन्हैया लाल उम्र- 53 साल निवासी म0न0- 236/07 अथर्ववेद-3, दीक्षित नगर, नारी रोड, थाना कपिल नगर, नागपुर महा0 का पता तलाश कर नागपुर से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पुछताछ पर आरोपी चंदन ममतानी मनोज तिड़के को कमीशन पर नकली स्टीकर एवं होलोग्राम उपलब्ध कराना बताये हैं एवं आरोपी के पास रखे एक थैला से सेम्पल बतौर रखे नकली एवं होलोग्राम साथ ही 07 नग मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी को आज दिनांक- 07.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है।


              प्रकरण के मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम को पुलिस रिमाण्ड में लेकर प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता एवं प्रकरण से संबंधित अन्य तत्थों पर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के घर से एक नोट गिनने का मशीन जप्त किया गया है।
  छ0ग0 में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले आरोपी इंदौर निवासी दशरथ मीणा को राजनांदगंाव पुलिस की सहयोग से जगदलपुर पुलिस थाना भानपुरी के अपराध क्र0- 38/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी दशरथ मीणा का थाना डोंगरगढ़ के प्रकरण में भी संलिप्तता पाया गया है जिसे प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ कर आगे की कार्यवाही की जानी है। मामला में स्टीकर/होलोग्राम/ढक्कन के सोर्स के संबंध में एवं संलिप्तता के संबंध मंे बारिकी से जांच की जा रही है। 

गिरफ्तारी आरोपीः- चंदन ममतानी पिता कन्हैया लाल उम्र- 53 साल निवासी म0न0- 236/07 अथर्ववेद-3, दीक्षित नगर, नारी रोड, थाना कपिल नगर, नागपुर महा0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button