firstchhattisgarhnews

Advertisements

भाजपा नेता रवि सतीजा पार्टी के नाम पर कर रहें दबंगई

FIRST CHHATTISGARH NEWS
4 Min Read

भाजपा पार्टी की छवि कर रहें धूमिल

भाजपा के नाम पर रवि सतीजा लोगो का कर रहें मानसिक उत्पीड़न

सोना मेंशन के फ्लैट व बेसमेन्ट में जबरन गुण्डागर्दी के बल पर किया कब्जा, आपको बता दें कि तथाकथित भाजपा नेता रवि सतीजा पार्टी की छवि को धूमिल कर, सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नाम पर लोगों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले काम के बहाने होटल में बुलाकर किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले रवि सतीजा व उसके दोस्त पर बर्रा थाने में पॉक्सो, रेप और विरोध करने पर मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज रवि सतीजा के खिलाफ जबरन फ्लैट कब्जा करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस कुछ पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचे। ब्लाक डब्लू जूही स्थित सोना मेंशन अपार्टमेंट में जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे है। उनको रवि सतीजा रजिस्ट्री होने के बाद भी कब्जा नहीं लेने दे रहे और भाजपा नेता होने की धमक दिखाते हैं।

Advertisements

फ्लैट खरीदने वाले हेमेन्द्र सिंह का कहना है कि बिल्डर और रवि सतीजा के बीच में आपस में विवाद है।उनका कहना था की रवि सतीजा ने अपने प्लाट का पंजीकृत बिल्डर एग्रीमन्ट मेसर्स जाग्रति टैक्सप्रो० प्रा० लि० के साथ कर रखा है। जिस कम्पनी के डायरेक्टर सत्य नारायण अग्रवाल है,जिनके द्वारा फ्लैट संख्या 7, 8 व बेसमेन्ट का कब्जा व दाखिल हेमेन्द्र सिंह व सुमन अग्रवाल को करा दिया गया है और फ्लैट नंबर 11 राजेंद्र वर्मा के नाम है। पीड़ितो का कहना था की बिल्डर एग्रीमेंट होकर फ्लैट खरीदने के बाद भी रवि सतीजा सोना मेंशन के फ्लैट व बेसमेंट में जबरन कब्जा करके गुंडागर्दी कर रहे हैं।

और जिनके फ्लैट वहां पर हैं उनको कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। अपार्टमेंट में चारों ओर कैमरे लगे हैं जब यह लोग अपना कब्जा लेने के लिए जाते हैं, तो रवि सतीजा वहाँ की फुटेज पुलिस को दिखा करके उल्टा फ्लैट मालिकों के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर देते हैं। परेशान होकर आज फ्लैट के मालिकों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपनी बात पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सामने रखी। आपको बता दें कि रवि सतीजा अपने को भारतीय जनता पार्टी का नेता बताकर सभी पर दबाव बना रहे हैं।बता दें कि बिल्डर एग्रीमेन्ट की शर्तों के मुताबिक 45 प्रतिशत पश्चिमी भाग का ऊपर से नीचे तक का रवि सतीजा को फ्लैट का कब्जा व दखल दे दिया है । रवि सतीजा अपने हिस्से वाले फ्लैटो का उपयोग व उपभोग कर रहे है एवं ओयो होटेल का संचालन कर रहे है। इसी प्रकार बिल्डर एग्रीमेन्ट की शर्त के अनुसार 55 प्रतिशत पूर्वी हिस्सा नीचे से ऊपर बिल्डर को अधिकार प्राप्त है। रवि सतीजा द्वारा बिल्डर सत्य नारायण अग्रवाल के हिस्से वाले फ्लैट को हड़पने की मंशा से कूटरचित ढंग से उस हिस्से पर फ्लैट खरीदने वालों को कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं और अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। रवि सतीजा द्वारा थाना पुलिस के सहयोग से लगातार मानसिक प्रताड़ित होने के बाद आज पीड़ित पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई की जांच कराकर रवि सतीजा के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

Share this Article
Leave a comment