Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

संजय भूषण पांडे नवनिर्वाचित प्रथम जि पं अध्यक्ष बनने पर क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने दी बधाई

Ad

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

सारंगढ़ । जिपं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नव निर्वाचित निर्विरोध प्रथम जि पं अध्यक्ष ऐतिहासिक जीत पर श्री संजय भूषण पांडे जी को छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में गृह निवास सारंगढ़ पहुंच कर इस ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गर्मजोशी से बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके पूर्व कार्यकाल में जनपद अध्यक्ष रहते हुए शिक्षकों के हितों में किए गए।

Advertisements
Advertisements

अनेकों कार्य की प्रशंसा करते हुए निर्विरोध प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दिए ।जिस पर नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष श्री पांडे जी ने कर्मचारी हितों एवं आम जनता के सभी तबके के आम लोगों के हितों में सदैव बेहतर कार्य करने की बात कहते हुए क्रांतिकारी शिक्षक संघ पदाधिकारियों को धन्यवाद व्यक्त किए इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज, प्रांतीय महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र पटेल प्रांतीय सलाहकार गजेन्द्र कुमार चौहान प्रांतीय सचिव रामशरण भारद्वाज जिला अध्यक्ष प्रमोद महेश कौशल राठिया, हुटेंद्र साहू प्रां. सहसचिव, जिला सचिव मंहगू दास भारद्वाज ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र मनहर, ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले, प्रपा उमा शंकर अनंत, दिनेश अनंत संतोष बर्मन, , जिला महा मंत्री नंदकुमार बंजारे, भुनेश्वर बरकर नेवारे रथराम निराला एवं सभी पदाधिकारी सम्मिलित रहे ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button