छत्तीसगढ़जशपुर नगर

श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अष्ट प्रहरी का आयोजन

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

विधायक गोमती साय और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने संध्या आरती में की शिरकत, आज रात्रि होगा रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम

दोकड़ा । श्री जगन्नाथ मंदिर, दोकड़ा में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत अष्ट प्रहरी पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। अष्ट प्रहरी पाठ के दौरान विभिन्न पुरोहितों ने वेद मंत्रों और श्री जगन्नाथ जी की महिमा का वर्णन करते हुए धर्म और भक्ति की गंगा बहाई।

संध्या आरती में पहुंचे गणमान्य अतिथि

संध्या के समय हुई विशेष आरती में स्थानीय विधायक श्रीमती गोमती साय तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उनके आगमन पर श्रद्धालुओं और आयोजकों ने उनका स्वागत किया।

Advertisements

भक्ति और संस्कृति का संगम

इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रवचन, भजन-कीर्तन, हवन, यज्ञ और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह महोत्सव क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता को मजबूत करता है।

आज नगर भ्रमण और रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम के साथ होगा समापन

मंदिर समिति के अनुसार, आज नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य पालकी के साथ श्रद्धालु भजन गाते हुए नगर भ्रमण करेंगे। वहीं रात्रि को एक रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

समापन कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों के उपस्थित रहने की संभावना है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button