छत्तीसगढ़नारायणपुर

नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल।

Ad

डे नारायण सिंह बघेल की रिपोर्ट

Advertisements

🔷 नारायणपुर पुलिस एवं 41वीं वाहिनी आईटीबीपी संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ अबूझमाड़ के केन्द्र ग्राम कुतुल में।

Advertisements


🔷 नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल। युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही खेल से टीम भावना विकसित करना।


🔷 उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का माहौल स्थापित करना।


🔷 क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहकर प्रतियोगिता का लिये आनंद तालियों के गड़गड़ाहट में गुुंज उठा मैदान।


🔷 प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 27.03.2025 को किया गया जिसमें 10 टीमों के बीच लीग मैंच खेला गया।


🔷 नेलांगूर, कुतुल आश्रम (बी), कुतुल ग्रामीण एवं कुतुल आश्रम (सी) ये सभी टीमें विजय प्राप्त कर सेमीफाईनल में जगह बनाई है।


🔷 28 मार्च 2025 को होगा व्हालीवॉल प्रतियोगिता का सेमीफाईनल/फाईनल मुकाबला।

🟪 नारायणपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत अभियान चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस, 41वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा  कारिया गादी माता मंदिर कुतुल’’ के तत्वाधान में खेलों के प्रति युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 27 मार्च 2025 को अबूझमाड़ के केन्द्र ग्राम कुतुल में किया गया।


🟪  *पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने बताया* कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही खेल से टीम भावना विकसित होता है जिससे क्षेत्र के लोगों में आपसी समन्वय एवं सद्भाव का माहौल स्थापित होता है। छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देने व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना माड़ के युवाओं को खेल के प्रति जागृत करना है। जिससे लोग खेल में हिस्सा लेवे और जिला, राज्य एवं देश विदेश में होने वाले प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सके।

🟪 आज की प्रतियोगिता नेलांगुर-कुतुल ग्रामीण(ए), कुतुल आश्रम(बी)-कुतुल ग्रामीण (सी), तोयामेटा-कुतुल आश्रम(ए), कुतुल ग्रामीण (बी)-परपा एवं धुरबेड़ा- कुतुल आश्रम(सी) के मध्य लिग मैंच खेला गया। जिसमें नेलांगूर, कुतुल आश्रम (बी), कुतुल ग्रामीण, कतुल आश्रम (सी) ये सभी टीमें विजय प्राप्त कर सेमीफाईनल में जगह बनाई है जो दिनांक   28.03.2025 को व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का सेमी फाईनल/फाईनल मैंच खेला जायेगा। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला क्षेत्र के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर खेल का आनंद लिये है।

🟪  व्हीलीवाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 20,000/- एवं कप, द्वितीय पुरस्कार 12,000/- एवं कप, तृतीय पुरस्कार 8,000/-एवं कप एवं चतुर्थ पुरस्कार 5000/- व कप प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नारायणपुर में भाग लेने वाले टीम के खिलाड़ियों को आयोजक समिति की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था किया गया है एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदाय किया जायेगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button