उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

नवरात्रि और आने वाले रामलीला के विषय में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की हुई बैठक

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना परिसर में नवरात्रि और सिंगाही में लगने वाले रामलीला मेला के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता निघासन सर्किल के क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने की। बैठक में क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले त्योहारों में अगर किसी को कोई परेशानी आ रही है तो तत्काल पुलिस को अवश्य बताएं। पुलिस चौबीस घंटे आपके साथ हैं और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisements
Advertisements

ध्वनि यंत्र और लाउडस्पीकर के उपयोग पर दिशा-निर्देश

बैठक में नवरात्रि के दौरान ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर विशेष चर्चा हुई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन और जागरण में लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए निर्धारित मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाउडस्पीकर की ध्वनि ऐसी होनी चाहिए जिससे आसपास के लोगों को परेशानी न हो।

अश्लील गीतों पर रोक क्षेत्राधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

विसर्जन और जागरण में कोई भी अश्लील गाना नहीं बजाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। किसी भी तरह की अश्लीलता से सभी को बचना होगा, जिससे किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे। इस बैठक के दौरान सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार ने सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है और सभी को मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को मनाए।

Advertisements

सीओ निघासन ने सिंगाही क्षेत्र में किया पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सिंगाही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निघासन क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार ने सिंगाही पुलिस टीम के साथ सिंगाही थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सिंगाही मार्केट में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और जनता से संवाद भी किया। उन्होंने पुलिस बल को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए, साथ ही आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पैदल गश्त में थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह  समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है। सीओ शिवम कुमार ने कहा कि पुलिस हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे तत्पर है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button