छत्तीसगढ़जशपुर नगर

कठिन श्रम और त्याग से मिलती है सफलताः श्रीमती कौशल्या साय

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

आदर्श शा. प्रा. वि. बंदरचुआं में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोउल्लास के साथ हुआ संपन्न

80 नवप्रवेशी बच्चों को दिया गया पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश

जशपुरनगर न्यूज। आदर्श शासकीय प्राथमिक विद्यालय बंदरचुआं कुनकुरी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया।  इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने अपन संबोधन में कहा कि छात्र जीवन कठिन श्रम और त्याग का होता है आपका आज का परिश्रम कल एक सुंदर भविष्य का निर्माण करेगा।

Advertisements
Advertisements

आप लोग समर्पित मन से पढ़ाई के साथ अच्छे आदर्शों पर चलकर सफलता प्राप्त करें। आपकी सफलता आपके माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ विद्यालय का नाम भी रोशन होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर शिक्षा की गुणवता बढ़ाने के लिए इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय घोषित किया गया है।

Advertisements


    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती साय के द्वारा नवप्रवेशी कक्षा 9 वीं के 66 बच्चों एवं कक्षा 6 वीं के 14 बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं के 23 बालिकाओं का सायकल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय ने की। इस अवसर पर सरपंच श्री विकास साय, समस्त पंचगण, विद्यालय के प्राचार्य श्री तोवियस एक्का, शाला विकास समिति के श्री नारायण गुप्ता, श्री तरूण साहू, व्याख्यातागण श्री अजीत कुजूर, एसएन साय, श्री प्रदीप तिग्गा, श्री रविन्द्र शर्मा, श्रीमती भारती साहू सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता श्री आयोध किशोर गुप्ता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button