R.O. No. 13229/ 56
छत्तीसगढ़धमतरी

दो अलग- अलग जगहों पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

थाना मगरलोड एवं थाना सिहावा द्वारा दो अलग- अलग जगहों पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

दोनों आरोपियों से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 08 लीटर कीमती 1200/- रूपये बिक्री रकम 950/- रूपये कुल जुमला 2150/- रूपये किया गया जप्त

▪️ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा असामाजिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियों एवं अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं।


इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की ग्राम धनबुड़ा कुटेली जंगल पवई नाला के किनारे में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा धनबुड़ा कुटेली जंगल पवई नाला के किनारे जाकर घेराबंदी करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करते आरोपी चैतुराम कमार को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600/- रुपये एंव बिक्री रकम 750/- रूपये कुल जुमला 1350/- रूपये जप्त कर थाना मगरलोड के अप० क्र.78/25 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
अरोपी का नाम :- चैतु राम कमार पिता रोहित कमार उम्र 30 वर्ष साकिन भालुचुआथाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)
दूसरा प्रकरण-: थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम रानीगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर आरोपी जगन्नाथ मरकाम को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब किमती 600/- रूपये एंव बिक्री रकम 200/- रूपये कुल जुमला 800/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा के अपराध क्र.37/25 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम :- जगन्नाथ मरकाम पिता स्व.विशम्भर मरकाम उम्र 35 वर्ष साकिन रानीगांव, थाना सिहावा,जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना मगरलोड से प्रआर.दीनू मारकंडे,आरक्षक कीर्तन सोनकर,किशन सोनकर, गिरधारी निषाद एवं थाना सिहावा से सउनि.दुलाल नाथ,प्रआर.रामकुमार कमलवंशी,आर.विष्णु मरकाम,चंडिकेश्वर चौहान का विशेष योगदान रहा ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button