उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

आरसी से वसूली कर डीएम , एस डीएम करवायें गन्ना भुगतान।

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements


लखीमपुर खीरी। सहकारी गन्ना विकास समिति लि० के निरीक्षण में आये लखनऊ परिक्षेत्र के गन्ना उपायुक्त राजेश धर दिवेदी और जिला गन्ना अधिकारी बेद प्रकाश सिंह से राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बजाज ग्रुप की चीनी मिल गोला गोकर्ण नाथ पर लगभग 400 करोड़ , खम्भार खेड़ा पर लगभग 264 करोड़ और पलिया कला पर लगभग 262 करोड़ का गन्ना भुगतान मांगा । जिस पर श्री दिवेदी ने कहा कि जिले में बजाज की तीनों चीनी मिलों की आरसी जारी की गई है अब मिलों से वसूली कर डीएम और एस डीएम भुगतान करायेंगे। श्रीकृष्ण वर्मा ने गन्ना उपायुक्त से कहा कि जिले की बजाज ग्रुप की तीनों चीनी मिलों गोला गोकर्ण नाथ , खम्भार खेड़ा  और  पलिया कला के बकाया गन्ना भुगतान में अनियमितता पाये जाने पर सरकार के निर्देश पर प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने 9 मई 2025 को  आरसी जारी की थी किंतु आरसी जारी होने पर भी बजाज चीनी मिलें भुगतान नहीं कर रही हैं और न ही भुगतान में तेजी ला रही हैं। किसान नेता ने कहा कि जिले में स्थित बजाज ग्रुप की तीनों चीनी मिलों की गन्ना भुगतान की स्थिति बहुत ही खराब है इस कारण किसान कर्ज के दलदल में फंसा काफी परेशान है । गन्ना आयुक्त ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करवाकर सिर्फ आरसी जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिसका गन्ना उपायुक्त ने कोई जबाब नही दिया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button