उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
बेलरायां में स्थित श्री गाँधी इण्टर कॉलेज में मदर्स डे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र के बेलरायां में स्थित श्री गाँधी इण्टर कॉलेज बेलरायां के प्रांगण में मदर्स डे दिवस के पावन अवसर पर एक अद्भुत और भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विविध प्रकार की मनमोहक चित्रकारी की। रंगों के माध्यम से उन्होंने माँ के प्रति अपने प्रेम, आदर और समर्पण को अभिव्यक्त किया। कैनवास पर उकेरी गई इन कलाकृतियों में माँ की ममता, त्याग, स्नेह और दुलार की अनुपम छटा देखते ही बनती थी। किसी चित्र में माँ अपने बच्चे को गोद में लेकर लोरी सुना रही थी, तो किसी में बच्चा माँ के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहा था। इन कलाकृतियों में माँ की कोमलता और बच्चों की निश्छलता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इन मनमोहक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में ही किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार, लिपिक विनीत मिश्रा तथा कला विषय के अध्यापक अवनीश कुमार राना जी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में रखी गई हर एक कलाकृति अपने आप में एक कहानी कह रही थी। माँ के प्रति बच्चों के प्रेम और सम्मान को दर्शाती इन कलाकृतियों ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से मातृत्व की महानता को बखूबी दर्शाया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी माताओं ने छात्रों द्वारा रचित कलाकृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन कलाकृतियों ने उनके हृदय को गहराई से स्पर्श किया है। माताओं के प्रति आदर एवं स्नेह को अभिव्यक्त करती इन कलाकृतियों ने सभी के हृदय को गहराई से प्रभावित किया। माताओं ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें इसी प्रकार अपनी कला और प्रतिभा को निखारते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने उपस्थित सभी माताओं को स्नेह और सम्मान स्वरूप दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान माताओं के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा मातृ-पितृ भक्ति के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माता-पिता ही हमारे जीवन के वास्तविक पथ-प्रदर्शक होते हैं। उनके मार्गदर्शन में ही हम जीवन की सही दिशा को प्राप्त करते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से ही हमारा जीवन सफल एवं सार्थक बनता है। उन्होंने आगे कहा कि “हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए। उनका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रधानाचार्य महोदय के उद्बोधन ने सभी को भावुक कर दिया। मातृ दिवस के इस पावन अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा। विद्यालय प्रबन्धक राजेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की कलात्मक प्रतिभा और उनके द्वारा प्रदर्शित मातृभक्ति ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है और वे अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता का भाव विकसित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने मातृत्व के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। छात्रों की कलाकृतियों में मातृ प्रेम की अद्भुत अभिव्यक्ति देखने को मिली। प्रधानाचार्य के उद्बोधन ने भी सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा शुक्ला ने किया। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया बल्कि माँ के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को भी व्यक्त किया। यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
Advertisements