
गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी के बयान को लेकर कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कसा तंज देवभोग पूरे प्रदेश सहित गरियाबंद जिले में विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार का सुशासन तिहार जारी है। इस सुशासन तिहार के तीसरे चरण में पूर्व में दिए गए आवेदनों का समाधान शिविर लगाया जा रहा है। गत दिनों देवभोग ब्लॉक के ग्राम झाँखरपारा में आयोजित समाधान शिविर में अपेक्षाकृत आमजनों की भीड़ कम थी जिस देखकर भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी भड़क गए। शिविर स्थल में पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी के इस बयान के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने प्रदेश की भाजपा सरकार के सुशासन तिहार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार का तथाकथित सुशासन के दावे पूरी तरह खोखले हैं। भाजपा के ही पूर्व विधायक सरकार के इस सुशासन की पोल खोल रहे हैं। जनता को सरकार के समाधान शिविर पर कोई रूचि नहीं है इसलिए शिविरों में भीड़ नहीं जुट पा रही है। आमजनों को अच्छे से पता है कि इन शिविरों में मात्र खानापूर्ति हो रही है किसी भी प्रकार का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है। अधिकारीगण भी आवेदनों को शासन स्तर का मामला बताकर राज्य कार्यालय की ओर अग्रेषित कर दे रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम से परेशान हैं, सभी विभागों के मूल कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं जिससे कारण उनके लक्ष्य पूर्ति व कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिविरों में आमजनों की भीड़ न होना सरकार के तथाकथित सुशासन की घोर विफलता है जिसका भाजपा सरकार को आत्मअवलोकन करना चाहिए। आमजनों को पता है कि इन शिविरों में सिर्फ कागजी औपचारिकताएँ पूरी होंगी इसलिए वे भी इन शिविरों से दूरी बना रहे हैं। जनता की सहभागिता न होना साय सरकार की विफलता का प्रमाण है, सुशासन तिहार का यह शिविर समाधान का नहीं बल्कि औपचारिकताओं को कागजी रूप से पूरी करने का शिविर बनकर रह गया है।
Advertisements