छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत बुन्देला में महामाया के पास गली में पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही

बेमेतरा नवागढ़, ग्राम पंचायत बुन्देला जिला बेमेतरा – अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देला में महामाया के पास गली में पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है जनताओ से पुछने पर बताया कि पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी डिपी सेवक के पांच साल कार्य काल में कोई विकास नहीं हुआ है आज से लेकर शुरू तक महामाया मंदिर के पास पानी भरा रहता है जिसमें हर किसी को आने जाने में परेशानी होती है छोटे छोटे स्कूल के बच्चे एवं आंगनबाड़ी केंद्र में जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को परेशानी होती है कई बार बोल चुके हैं
लेकिन सफाई के नाम पर चुप्पी साधे रहते हैं लक्ष्मण राजपूत जी ने पता करते हुए कहा कि चावलों में गड़बड़ी की शिकायत है स्वच्छता अभियान के तहत लाखों पैसा गबन कर बैठे हैं वहीं आवासों में जियो टेक नहीं किया जा रहा है पैसा रूका हुआ है जो हितग्राही स्वयं बता रहे हैं ग्राम पंचायत बुन्देला में विकास के नाम पर लाखों पैसा गबन किया जा रहा है जहां बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत हुआ था जो अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है लगता है मिली जूली सरकार के कारण जांच होनी चाहिए जिसको दबाया जा रहा है
ऐसे घुसखोरों को बेईमानों को अच्छा सबक सिखाना चाहिए ताकि जनताओ की पैसा को खा ना सके यदि पांच साल तक सही सद्बुद्धि से विकास कार्यों में लगाया जाए तो हर पंचायतो की विकास के साथ जिला में नाम होगी यहां ऐसे हितग्राही है 60 वर्ष के ऊपर हो चुके हैं अभी तक पेंशन योजना की लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसका बना है पेंशन योजना की पैसा मिल नहीं रहा है कारण क्या है शासन प्रशासन जाने ग्राम पंचायत बुन्देला में फर्जी तरीके से काम हो रहे हैं जिसे बारिकी से जांच करने पर सच्चाई सामने आएगा कई ऐसे हितग्राही है
आवास की सुची में नाम तो है लेकिन राजनीतिक के चलते लाभ से जान बूझकर नाम हटाने की खेल खेला जा रहा है जो शासन की नजर में गलत है ऐसे पदाधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए मेरा अनुरोध है शासन प्रशासन से जनताओं की हित के लिए कार्य करते हुए आवास राशनकार्ड पेंशन योजना आदि योजनाओ की लाभ मिले
Advertisements