
अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट
सुशासन तिहार को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
कलेक्टर ने लूण्ड्रा ब्लॉक का किया निरीक्षण
पोर्टल में सभी आवेदन प्रविष्ट करने के दिए निर्देश
जिले में 14426 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
अम्बिकापुर आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश स्तर पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा है जोकि 8 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा।

बता दें कि तीन चरणों में चलने इस तिहार में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से साढ़े पांच बजे की स्थिति में जिले में कुल 14426 आवेदन प्राप्त किए गए हैं । जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र के अम्बिकापुर में समाधान पेटी के माध्यम से मांग के 517 एवं शिकायत के 49 सहित कुल 566 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मांग के 306 एवं शिकायत के 407 कुल 973 आवेदन प्राप्त हुए।
सीतापुर में समाधान पेटी के माध्यम से मांग के 07 एवं 01 शिकायत कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 43 मांग और 6 शिकायत कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं लखनपुर में समाधान पेटी के माध्यम से 76 मांग और 02 शिकायत कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 19 मांग और 02 शिकायत कुल 21 आवेदन मिले।
सुशासन तिहार विकासखंड स्तर पर
अम्बिकापुर में कुल 1310 मांग और 20 शिकायत कुल 1330 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 621 मांग और 96 शिकायत कुल 717 आवेदन प्राप्त हुए।
बतौली में 999 मांग और 09 शिकायत कुल 1008 के आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 348 मांग और 42 शिकायत कुल 390 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
लखनपुर में 2331 मांग और 48 शिकायत के कुल 2379 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 447 मांग और 36 शिकायत कुल 483 आवेदन प्राप्त हुए।
लूण्ड्रा में 861 मांग और 11 शिकायत कुल 872 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 473 मांग और 32 शिकायत कुल 505 आवेदन प्राप्त हुए।
मैनपाट में 1128 मांग और 30 शिकायत कुल 1158 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 364 मांग और 29 शिकायत कुल 393 आवेदन प्राप्त हुए।
सीतापुर में 714 मांग और 04 शिकायत कुल 718 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 486 मांग और 37 शिकायत कुल 523 आवेदन प्राप्त हुए।
उदयपुर में 2254 मांग और 42 शिकायत कुल 2296 आवेदन प्राप्त हुए, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 471 मांग 47 शिकायत कुल 518 आवेदन प्राप्त हुए।

सुशासन तिहार के दूसरा चरण 12 अप्रैल से 04 मई तक प्राप्त मांग और शिकायतों का संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जाएगा। इसके पश्चात अंतिम एवं तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक शिविर के माध्यम से आम जनता से संवाद स्थापित कर समाधान किए जाएंगे।
कलेक्टर ने लूण्ड्रा ब्लॉक का किया निरीक्षण
लूण्ड्रा विकासखंड के बटवाही, डड़गांव, बुलंगा और लूण्ड्रा ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया और उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों प्राप्त सभी आवेदनों को शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान लूण्ड्रा तहसीलदार सुश्री सुरेखा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।