CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़धमतरी

सुशासन दिवस पर युवाओं ने ग्राम सांकरा को नगर पंचायत बनाने के लिए मांग

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सांकरा।
सुशासन दिवस पर युवाओं समेत ग्राम सांकरा में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं
और अपने समस्याएं को सरकार तक पहुंचने के लिए समर्थ होकर आवेदन कर रहे है। नगर पंचायत सांकरा को बनाने के लिए युवा समेत ग्राम पंचायत सांकरा के प्रमुख जन भी अपनी सहमति दे रहे है। जनसंख्या क्षेत्र फल बढ़ती जा रही हैं। जनसंख्या 12000 हजार के आस पास होगा। जिसमे लोगों को ठीक से सुविधा तक नहीं पहुंचता है। इसी लिए नगर पंचायत बनाने की मांग किया गया है।और तो और सांकरा में खुलने वाले शराब दुकान बंद करने के लिए आवेदन किया गया है। गार्डन, सहित ओपन जीम, सौर ऊर्जा नल, प्राथमिक शाला सांकरा , कोड़मूडपारा, शंकर चौक, टिकरापारा समेत बस स्टेशन, नंदी चौक, सौंदर्यकरण की मांग, स्कूलों की मरमत कार्य के लिए आवेदन किया गया है जिससे ग्राम सांकरा की विकास प्रगति पर रहे। सरपंच नागेंद्र बोरझा, गिरवर भंडारी ग्राम व्यवस्ता अध्यक्ष, साधु साहू, प्रवीर साहू, डेविड साहू, भारत पटेल, निकेश निषाद, सुकदेव साहू, यश विक्की साहू, भावेश साहू, टेकांत सोनी, अंकित बिसेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button