
रिपोर्ट सोमनाथ यादव रामचंद्रपुर बलरामपुर
सर्पदंश से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम , कुछ दिन पहले मृतक के पुत्र की भी सर्प दंश से हो गई थी मृत्यू
घर के आंगन में बैठे अधेड़ को जहरीले सांप के डस लिया। जिसकी इलाज कराते समय मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम मच गया।

बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत चौराखाड़ पीपरपान निवासी नंदकेश्वर यादव पिता स्वर्गीय गुरुप्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष कल सुबह करीब चार बजे घर के आंगन में बैठ कर पानी पी रहे थे,जहां किसी जहरीले सांप ने डस लिया, जिसकी जानकारी होते ही परिजन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र डिंडो ले गए। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
मासूम बच्चों के सर से उठ गया पिता और बाबा का साया l
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले मृतक नंदकेशवर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव का भी सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी अभी उस दुःख की घड़ी से ऊबर नहीं पाए थे कि अब नंदकेश्वर यादव का भी सर्प दंश से मृत्यु हो गई , जिससे मासूम बच्चों के सर से अब पिता के साथ बाबा का भी साया उठ गया है l इस परिवार मे अब सिर्फ दो महिलाएं और दो बच्चे हैं घर का कमाऊ सदस्य कोई नहीं बच पाया है l इनकी अंतिम संस्कार काफी गमगीन माहौल में बरुनावा नाला में किया गया l जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी समेत जिला पंचायत सदस्य साधना संतोष यादव सामिल हुवे l