कॉपी राइट उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई, सारंगढ़ में तीन दुकानों पर छापा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नकली इंडक्शन चूल्हों के खिलाफ को बड़ी कार्रवाई की गई। सूर्या कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र की तीन दुकानों—सुवन इलेक्ट्रिकल्स, श्याम टीवी सेंटर और बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स—में छापेमारी कर नकली इंडक्शन चूल्हों को जब्त किया।

फील्ड ऑफिसर विशाल कुमार ने बताया कि लंबे समय से जिले में नकली उत्पादों की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। कंपनी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में पुलिस ने छापेमारी की और कॉपीराइट उल्लंघन के तहत जब्ती एवं जांच की कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि संबंधित दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

विशाल कुमार ने आगे कहा कि ग्राहक हित और ब्रांड की साख को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह अभियान शुरू किया है और आने वाले दिनों में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और नकली सामान बेचने वालों में डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और कंपनी की ओर से ग्राहकों से भी अपील की गई है कि वे ब्रांडेड और असली उत्पाद ही खरीदें।