CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था

सारंगढ / गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, समाज सेवी बसंती बाघे ने बरमकेला जंगलों में पंछियों को पानी पिला कर यह संदेश देने की प्रयास किया है।
गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास जंगल व घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है।और जंगलों में इनकी आवाज बहुत सुंदर लगती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। यहां का तापमान बहुत बड़ने लगी है। आने वाले सप्ताह और जेठ में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। समाज सेवी बसंती बाघे ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि जहाँ भी पंछियों को पानी पिलाने की मौका मिलती है तो जरूर पिलाये एवं हर संभव पानी की व्यवस्था करने की प्रयास करें ।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button