हृदय स्थल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। कोसीर नगर के हृदय स्थल में शाम 6 बजे कोसीर मंडल में भाजपा पार्टी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाता है। यह पार्टी 1980 में स्थापित की गई थी और तब से यह भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक है। भाजपा का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसकी वर्तमान में भारत में सबसे बड़ी पार्टी है।
भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के गांव तक कार्यकर्ताओं ने मनाया इसी कड़ी में कोसीर में भी मनाया गया । स्थापना दिवस के विषय पर शिवम् चंद्रा ने बात रखी ।कार्यक्रम में सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , मंडल अध्यक्ष हरिशंकर निराला , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल कृष्ण श्रीवास , शिवम् चंद्रा ,अधिवक्ता पोलेश्वर कुमार बनज , जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर , बाबूलाल लहरे , सुश्री चेत बाई सोनी ,साधु राम लहरे ,रूप लाल कोशले, रमेश चंदा आदि लोग उपस्थित रहे ।