
नारायणपुर से डे नारायण सिंह बघेल की रिपोर्ट
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग ग्रुप-जे के दूसरा मैच 5 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को सुबह 7.30 बजे आरकेएम फुटबॉल अकादमी नारायणपुर और भुना फुटबॉल क्लब हरियाणा के बीच अंतिम लीग मैच खेला गया जिसमें नारायणपुर आश्रम टीम ने भुना को 1 – 0 से हराकर ग्रुप चैंपियन हुआ और फाइनल राउंड प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफल रहा है। मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीम खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी गोल करने में नाकाम। द्वितीय हाफ में 80 मिनट पर आरकेएम के कमलेश ने एक मात्र गोल कर जीत सुनिश्चित किया। इसी के साथ रामकृष्ण मिशन का टीम ग्रुप-जे में दोनो लीग जीतकर टॉप कर फाइनल राउंड में जगह बनाने में सफल रहा।

आपको बता दें कि पूरे भारत में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में 12 जगह पर अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग 12 ग्रुप में खेला जा रहा है। लगभग 70 टीम इसमें शामिल हैं। हर ग्रुप से टॉप करने वाले 12 टीम सीधे फाइनल राउंड प्रवेश करेंगे और ग्रुप में द्वितीय स्थान पर रहने वाले 12 टीम फिरसे एक क्वालीफाई राउंड खेलेंगे जिसमें से 4 टीम को फाइनल राउंड में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार सुपर सिक्सटीन का फाइनल मुकाबले में 16 टीम खेलेंगे।
छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ गाँधी, उप-महासचिव श्री मोहनलाल जी, आश्रम के सचिव महाराज, नारायणपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक उसेण्डी एवं अन्य सभी ने बच्चों को और कोच को बधाई और शुभकामनाएं दी।