निघासन में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट तराई विचार
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन कोतवाली क्षेत्र में हुई बाइक चोरी का पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को सहते पुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों को जिला कारागार भेज दिया है। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निघासन कोतवाली पुलिस बल द्वारा अभियुक्त साजिद पुत्र याक़ूब निवासी ग्राम लबेदपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी व छोटू उर्फ अली हुसैन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम लालपुर थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी को ग्राम सहतेपुरवा मोड़ सिंगाही रोड से हिरासत पुलिस में लिया गया है। वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पर दोनों अभियुक्त सवार थे व ग्राम कृपाकुण्ड जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित गन्ने के खेत में छुपा पर रखी दो अदद मोटरसाइकिल को अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दोनों अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अगल जगहों से तीन मोटरसाइकिलों की चोरी की थी। जिस सम्बन्ध में थाना निघासन पर क्रमशः 1. मु0अ0सं0 62/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2. 74/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 3. मु0अ0सं0 75/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये थे। विवेचना से दोनों अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है एवं अभियुक्तों की निशादेही पर मोटरसाइकिलों की बरामदगी होने पर उपरोक्त अभियोगों में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर अलग- अलग थानों में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हैं जिनका आपराधिक इतिहास है।