Ad
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

बेलरायां चीनी मिल का 24-25 पेराई सत्र का हुआ समापन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली बेलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल का 24-25 पेराई सत्र बुधवार को समापन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें बेलरायां चीनी मिल के पीसीएस प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत से 24-25 में पेराई सत्र में एक इतिहास बनाया है। ढाई दशक से चीनी मिल के सारे रिकॉर्ड तोड उत्तर प्रदेश के सहकारी चीनी मीलों में टॉप फाइप में बेलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल सामिल हो गई है। सन् दो हजार से सरजू सहकारी चीनी मिल का लगातार चीनी परता सुधार आने की जगह गिरती ही चली गई जिससे चीनी मिल घाटे से जूझ रहीं थी।  पिछले सत्र में आए सरजू सहकारी चीनी मिल का चार्ज संभालते ही पीसीएस प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव ने अपनी प्रशासनिक क्षमता व अपनी टीम के कारखाना प्रबंधक राजेंद्र कुमार और चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी, व सीसीओ के साथ बेहतर तरीके से चीनी मिल चलने से बेलरायां चीनी मिल के चीनी परता में उछाल आया है। जहा पिछले सत्र में चीनी परता 9.51 प्रति कुंटल रहा था। इस बार 24-25 में गन्ना पेराई प्रति कुंटल 10.17 किलो ग्राम रहा जिससे उत्तर प्रदेश की चौबीस सहकारी चीनी मीलों में सर्वाधिक चीनी परता वाली मध्य क्षेत्र की पहली बेलरायां चीनी मिल बनी है। सरजू सहकारी चीनी मिल के पीसीएस प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव के मुताबिक बेलरायां चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से चीनी मिल का सफल चीनी मिल का संचालन सुचारू रूप सहयोग से हुआ है जिससे चीनी मिल की चीनी परता में उछाल आया है आज बुधवार को बेलरायां सरजू सरकारी चीनी मिल का 24-25 सत्र का समापन किया गया है।  इस दौरान बेलरायां चीनी मिल के पीसीएस प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव, चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी, व कारखाना प्रबंधक राजेंद्र कुमार, सीए, सीसीओ, ठेकेदार दिनेश वर्मा सहित काफी संख्या में चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button