CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी पुलिस,थाना सिटी कोतवाली द्वारा सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी मादक पदार्थ हेरोईन बेचने वाले 03 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट

आरोपियों से 01ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं  03 नग मोबाईल कीमती 30,000/- बिक्री रकम 7300/- रू० कुल जुमला 47,300/-किया गया जप्त

Advertisements

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा- 21 (A) नार० एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

Advertisements

संक्षिप्त विवरण-:  धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे है की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास जाकर घेराबंदी कर 03 आरोपियों सूरज उर्फ श्रवण रजक पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष सा० नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी एवं लवली उर्फ अभिनव तिवारी पिता विधासागर तिवारी उम्र 35 वर्ष सा० आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी एवं राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु पिता स्व रोहित निर्मलकर उम्र 26 वर्ष सा० इंद्रानगर वार्ड धमतरी को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये,बिक्री रकम 73,00/- जुमला कीमती 47,300/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 85/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


आरोपियों का नाम-:
(01) सूरज उर्फ श्रवण रजक पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष सा० नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)
(02) लवली उर्फ अभिनव तिवारी पिता विधासागर तिवारी उम्र 35 वर्ष सा० आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)
(03) राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु पिता स्व रोहित निर्मलकर उम्र 26 वर्ष सा० इंद्रानगर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा,भूपेंद्र पदमशाली, रघुराज कर्ष,गणेश नेताम, नागेंद्र सिंग का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button