
बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट
बलरामपुर,, राजपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/04/2024 को प्रार्थिया आभा सिंह पति राजनारायण
सिंह निवासी प्रतापपुर नाका थाना ना कोतवाली अम्बिकापुर के द्वारा पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह निवासी केदारपुर अम्बिकापुर के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया गया था। कि ग्राम बदौली में पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह पिता राजबहादुर सिंह से भूमि 06 प्लांट खतरा नम्बर 423/5,438/4,440/4,441/4,469/4,483/4 रकबा क्रमशः 0.101,0.270,0.048,0.102,0-211,0.356 का रजिस्ट्री कराया था जिसके बाद में पंकज सिंह के द्वारा बोखाधड़ी करते हुये उक्त जसरा एवं रकथा की भूमि को पुनः छलपूर्वक लाभ उठाने के लिए 4,90000/- रूपये में बाबु लाल यादव से प्राप्त कर पुनः रजिस्ट्री एग्रीमेंट उसके नाम पर निष्पादित कर दिया गया। जो शिकायत जांच के दौरान धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा ये अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भापुसे) महोदय द्वारा सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रकरण के त्वरित निराकरण व आरोपियों के धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जिस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर रमनलाल (भापुसे) के द्वारा पुलिस जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर प्रकरण की निकाल हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इंम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में थाना राजपुर व सायबर सेल की सयुक्त टीम गठीत किया जाफर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर-रामानुजगंज के सतृत दिशा निर्देश पर गठीत टीम द्वारा गहनता से प्राप्त टैक्नीकल इनपुटो का अवलोकन किया गया एवं सैकडो वाहनों स्वामी का डिटेल बंगलानें के पश्चात एवं मुखबीर से पता चला की आरोपी
पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह के उपर सरगुजा रेंज के विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज है एवं पुलिस टीम द्वारा लगातार दविस देने के वजह से अपने सकूनत से फरार होकर लुक द्वीप कर ग्राम धनियामउ जीनपुर (उत्तर प्रदेश) में एक मकान में लुक छीप कर रह रहा है एवं घर से बाहर भेस बदलकर निकला है जिस पर गठीत टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल रवाना होकर ग्राम धनियामत बदलापुर जौनपुर उ.प्र. गया।

एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीकी की गई एवं आरोपी के पर पकड़ हेतु पुलिस के अलग-अलग जवानों को भेस बदल कर आरोपी के घर पकड़ हेतु ग्राम धनियामउ उत्तर प्रदेश के चौक चौराहों में लगाया एवं आरोपी का पहचान हो जाने पर घेराबंदी कर फकड़ा गया। एवं आरोपी पंकज सिंह से पूछताछ पर पाया गया कि वह ग्राम बदौली में राजपन यादव के साथ मिलकर उक्त खसरा नम्बर को जमीन को धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा कर प्रशथी आभा सिंह के नाम पर रजिस्ट्री कर पुनः दस्तावेज तैयार बाबुलाल यादव के नाम पर अनुबंध पत्र निष्पादित कर दिया गया तथा बाबुलाल से छलपूर्वक 490000/- रूपये ले लिया गया। आरोपी राजयन यादव को भी तलब कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया जो पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये। जो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक रिकू